उदयपुर। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगी में अवैध शराब का कारोबार जमकर चल रहा है, जिससे गांव के लोग परेशान हंै। गांव के लोगों ने बताया कि मोहल्ले वासियों के द्वारा अवैध महुआ का शराब बनाकर बाजार में खपाने का बड़ा कारोबार चल रहा है। गांव में अधिकांश घरों में महुआ शराब की भ_ी जल रही है। शराब पीने के बाद युवा सहित अन्य गाली-गलौज करते रहते हैं, इससे महिलाओं और बच्चे भयभीत रहते हैं। यहां आसपास के गांव तक से लोग शराब पीने पहुंचते हैं और नशे के उन्माद में लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। रोज कहीं ना कहीं कहा-सुनी एवं मारपीट जैसी स्थिति बनती है। बुधवार को मोहल्ले में शराब पीने के बाद मदमस्त होकर राहगीरों से पियक्कड़ों के द्वारा गाली-गलौज करने का मामला सामने आ चुका है, इससे गांव के सभ्रांत लोग खफा हैं। इनका कहना है कि मोहल्ले में अवैध महुआ शराब बनाने और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए, ताकि गांव का माहौल खराब न होने पाए। गांव के लोगों का कहना है कि लखनपुर थाना क्षेत्र होने के कारण किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में उन्हें 16 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, जबकि यह गांव उदयपुर थाना से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। उन्होंने मांग की है कि आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए गांव में चल रहे अवैध महुआ शराब के कारोबार को पूरी तरह से बंद कराया जाए, ताकि गांव में लड़ाई झगड़ा व विवाद की स्थिति निर्मित न हो। लखनपुर थाने की पुलिस को भी इससे अवगत कराया गया है। अब देखना यहां है कि पुलिस इनके विरूद्ध क्या कार्रवाई करती है।