संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में
अंबिकापुर। आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में बलरामपुर जिले के बलंगी में स्थित आबकारी अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर 29.354 लीटर अंतर्राज्यीय शराब के अलावा देशी मसाला और अवैध महुआ शराब जप्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के साथ ही उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा ने अवैध शराब के कारोबार पर रोकथाम लगाने के लिए सरगुजा के संभागीय उड़नदस्ता टीम को निर्देशित किया है और संभाग के सभी जिलों के बार्डर तक सघन गस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में बुधवार को थाना रघुनाथ नगर निवासी रामनारायण साहू के कब्जे से उत्तर प्रदेश राज्य का किंगफिशर स्ट्रांग बीयर 8, लेमन ब्लू देशी मसाला 8, मैकडॉवेल नंबर वन तीन नग तथा 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कुल 11.14 लीटर शराब जप्त किया गया। वहीं बलंगी पुलिस चौकी अंतर्गत बलंगी निवासी आदित्य कुशवाहा के घर से उत्तर प्रदेश राज्य का 18 नग आफ्टर डार्क का पाव, 20 नंबर वन का पाव तथा 23 नग किंगफिशर स्ट्रांग कैन बियर कुल 18.340 लीटर उत्तर प्रदेश राज्य का विदेशी मदिरा जप्त किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2), 36 एवं 59(क) के तहत अपराध पंजीकृत कर न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया, यहां से इन्हें जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम, अशोक सोनी, महिला नगर सैनिक राजकुमारी एवं संगीता व नीरज चौहान शामिल रहे।

Spread the love