फिरौती की मांग कर अपहरण करने के मामले में सतना से 06 आरोपी गिरफ्तार
अंबिकापुर। फिरौती की मांग कर अपहरण करने के मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके चंद घंटे के भीतर सागर मध्य प्रदेश के 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व अपहृतों को पुलिस बरामद करने में सफल हुई है। आरोपी सरगुजा के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ादमाली से तीन लड़कियों को विवाह करने के लिए साथ में लेकर जा रहे थे, इसके एवज में इन्होंने एक लाख 44 हजार रुपये लड़की के स्वजनों को दिया था। इधर रेलवे स्टेशन अंबिकापुर आने के बाद तीनों लड़कियां और उनके साथ आए लोग अचानक गायब हो गए, इसके बाद आरोपियों ने विवाह के लिए लड़की दिखाने वाले दोनों युवकों से मारपीट करके इन्हें सागर ले गए और एक घर में नजरबंद करके रखे थे। इनके द्वारा अपहृतों के स्वजनों से ऑनलाइन 75 हजार रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया था। इसके बाद और रुपये के लिए दबाव बना रहे थे। पुलिस तकनीकी सहायता से आरोपियों तक पहुंची और इन्हें घेराबंदी करके पकड़ने में सफल हुई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने मामले का पर्दाफास करते हुए बताया कि इन्दर साय मरावी निवासी बड़े दमाली थाना दरिमा ने 20 जनवरी को थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका लड़का दिनेश मरावी 19 जनवरी को घर से शाम लगभग 6-7 बजे अंबिकापुर जाने की बात कहकर अकेले निकला था। इसी दिनांक को रात में लगभग 12 बजे दिनेश अपनी पत्नी के मोबाइल पर फोन करके बताया कि वह अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ बुधवारी बाजार अजिरमा के पास गया था, तभी अज्ञात व्यक्ति उनका जबरन अपहरण कर लिए हैं और अपने साथ अंबिकापुर रेल्वे स्टेशन से ट्रेन में बैठाकर ले जा रहे हैं, इनके द्वारा रुपये की मांग की जा रही है और पैसा नहीं देने पर जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी जा रही है। इसकी जानकारी वह स्वजन को दी, घबराकर दिनेश के पिता ने 15 हजार रुपये एवं 20 हजार रुपये दिए हुए नंबर पर $फोन पे के माध्यम से भेज दिया है। कुछ देर दिनेश का मोबाइल फोन बंद हो गया। इसके बाद काबिल अंसारी के मोबाइल से बार-बार फिरौती की मांग अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा की जा रही थी। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 140(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने अपहृतों के मोबाइल नंबर के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त करने कहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर अपहृतों को बरामद करने और मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिशा-निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीम ने तकनीकी माध्यमों से मामले में शामिल संदेहियों को घेराबंदी करके पकड़ी और इनके कब्जे से अपहृत दिनेश मरावी व काबिल अंसारी को बरामद किया। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र कुजूर, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, देवेंद्र पाठक, बृजेश राय, संजीव चौबे, राहुल सिंह, सुरेश, रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।
लड़कियां पसंद आने के बाद शादी के लिए ले जा रहे थे सागर
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपियों में से सोनू राय, रामनरेश तिवारी, राहुल जैन का विवाह नहीं हुआ है, जो शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे थे। इस दौरान परिचित के माध्यम से आरोपी साहिद खान को काबिल का संपर्क नंबर मिला और इससे अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में शादी के लिए लड़कियां मिल जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इसके बाद सभी आरोपी एक साथ अंबिकापुर आए और रेलवे स्टेशन मेें काबिल व उसके साथी से उक्त व्यक्ति मिले, इसके बाद बस से बड़ा दमाली गांव पहुंचे। यहां आने के बाद सभी दिनेश मरावी के घर में तीन लड़कियों से मिले। लड़कियां पसंद आने पर सागर मध्य प्रदेश जाकर लड़कियों से शादी करने की बात तय हुई। इसके बाद काबिल, दिनेश एवं अन्य लड़कियों के घर के लोगों को रुपये देने की बात कहे। आरोपियों ने मौके पर 01 लाख 32 हजार रुपये फोन पे पर ट्रासफर किया एवं नगद 12 हजार रुपये दे दिया था। इसके बाद 19 जनवरी को रात लगभग 8.30 बजे दिनेश, काबिल और इनके साथ तीनों लड़की एवं आरोपी रेलवे स्टेशन अंबिकापुर आ गए। रेलवे स्टेशन में शाहिद और काबिल ट्रेन का टिकट खरीद रहे थे, उसी समय राहुल जैन आकर बताया कि तीनों लड़की और उसके साथी कहीं भाग गए हैं। इसके बाद आरोपी काबिल और उसके साथी दिनेश को अपने कब्जे में लेकर दिए गए रकम को वापस कराने के लिए धमकी देने लगे, दोनों ने रुपये देने से इन्कार किया और आरोपी दोनों अपहृत के साथ मारपीट करके ट्रेन में बैठाकर सागर मध्य प्रदेश पहुंचे, इन्हें मुकेश दुबे के घर में ले जाकर बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी काबिल और दिनेश को जान से मार देने की धमकी देकर दिनेश और काबिल को मोबाइल से अपने घर में फोन करके रुपये मंगवाने के लिए दबाव बनाया और कुल 75 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
सागर से गिरफ्तार किए गए आरोपी
0 साहिद खान पिता आयुब खान 34 वर्ष निवासी नगर पालिका पथरिया दमोह मध्यप्रदेश।
0 सोनू राय उर्फ हल्लू पिता केशव प्रसाद राय 32 वर्ष निवासी गणेशगंज साहीपुर सानोदा सागर मध्य प्रदेश।
0 राहुल जैन उर्फ मोनू पिता स्व. दरबारी लाल जैन 34 वर्ष निवासी टड़ा सांईपुर सानोदा सागर मध्य प्रदेश।
0 मुकेश दुबे पिता स्व. रामसेवक दुबे 35 वर्ष निवासी टड़ा सांईपुर सानोदा सागर मध्यप्रदेश।
0 राशिद खान पिता उदित खान 36 वर्ष निवासी बोतराई थाना पथरिया दमोह मध्य प्रदेश।
0 रामनरेश तिवारी पिता स्व. कमल कुमार तिवारी 38 वर्ष निवासी जोरतला कला थाना पथरिया दमोह मध्य प्रदेश।