*सूरजपुर। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिंस जायसवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कोटपा अधिनियम 2003 के अंतर्गत जिले में सोमवार को विकासखण्ड ओड़गी एवं मंगलवार को यहां  जिला मुख्यालय में जिला चिकित्सालय परिसर, बस स्टैण्ड, कार्यालय कलेक्ट्रेट, भैयाथान चौक एवं अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही करते हुए दुकानदारों को कोटपा अधिनियम 2003 के प्रावधानों के अनुपालन हेतु समझाईस दी गई साथ ही कोटपा अधिनियम 2003 का उल्लंघन करने वालो पर चालान काटा गया तथा तम्बाकु से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजनो को जागरूक भी किया गया। चालानी कार्यवाही के अंतर्गत विकासखण्ड ओड़गी में 9 चालान काटी गई वहीं सूरजपुर में  14 चालान  काटे गए जिसमे 33 सौ की वसूली की गई। इस चालानी कार्यवाही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, खाद्य एवं औषधी विभाग की संयुक्त जिला स्तरीय टीम जिसमें जिला नोडल अधिकारी, डॉ. दीपक सिंह मरकाम, जिला सलाहकार, डॉ. जसवंत कुमार दास, जिला औषधी निरीक्षक, अमरेश तिर्की एवं रामप्रकाश जायसवाल के द्वारा चालनी कार्यवाही किया गया।  चालानी कार्यवाहियां संपूर्ण जिले में निरंतर रूप से की जा रही हैै।

Spread the love