सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, वाहनों के पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक तैयारियों के की जानकारी
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु 22 जनवरी से नाम निर्देशन प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इधर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 18 जनवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन अभी तक मतदाता सूची पार्टियों को उपलब्ध नहीं कराया जा सका है, जबकि 20 जनवरी को ही स्थानीय निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। इन सबके बीच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने नाम निर्देशन की प्रक्रिया के लिए की गई आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए नियत कक्षों का निरीक्षण कर निर्देशन से पूर्व जरूरी तैयारियों की समीक्षा की।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेड, वाहनों के पार्किंग व्यवस्था, अभ्यर्थियों और उनके साथ आने वाले प्रस्तावकों के बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई। जिला कार्यालय परिसर एवं आस-पास की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यालय में प्रवेश एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है। इसके तहत निर्वाचन कार्य में संलग्न कलेक्टोरेट कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों तथा नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के वाहन हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल कलाकेंद्र मैदान होगा। नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी सहित 05 व्यक्ति को रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के अंदर आने की अनुमति होगी। नाम निर्देशन पत्र कार्यालयीन दिवस में प्रात: 10.30 से अपरान्ह 03 बजे तक प्राप्त किया जाएगा। इस दौरान एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, अपर कलेक्टर सुनील नायक, आयुक्त नगर पालिक निगम डी.एन. कश्यप सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
नाम निर्देशन हेतु निर्धारित स्थल
संपूर्ण नगर पालिक निगम क्षेत्र (वार्ड क्र. 1 से वार्ड क्र. 48 तक) महापौर पद हेतु न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक द्वारा निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। पार्षद (वार्ड क्र. 1 से वार्ड क्र. 12 तक) हेतु न्यायालय तहसीलदार कक्ष अंबिकापुर में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर राम सिंह ठाकुर द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। पार्षद (वार्ड क्र. 13 से वार्ड क्र. 24 तक) हेतु न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी कक्ष अंबिकापुर में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी अंबिकापुर फागेश सिन्हा द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। पार्षद (वार्ड क्र. 25 से वार्ड क्र. 36 तक) हेतु न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर देव सिंह उईके द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। वहीं पार्षद (वार्ड क्र. 37 से वार्ड क्र. 48 तक) हेतु शिकायत शाखा कक्ष में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आयुक्त नगर पालिक निगम डी.एन. कश्यप द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।