अंबिकापुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर के अधिष्ठाता डॉ. अविनाष मेश्राम, संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्या व सिविल सर्जन डॉ. जे.के. रेलवानी के संयुक्त प्रयास से ओपीडी में आने वाले उच्च जोखिम मरीजों के क्षय रोग की आरंभिक पहचान हेतु नि:षुल्क एक्स-रे की सुविधा आम लोगों को मिलेगी। उच्च जोखिम मरीजों में जिनकी आयु 60 वर्ष से ज्यादा है अथवा शुगर बिमारी से ग्रसित हैं, के साथ-साथ तंबाकु या अल्कोहल का सेवन करने वाले, पूर्व से क्षय रोग, एच.आई.व्ही. के मरीज, क्षय रोगी के संपर्क में रहने वाले व कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीज का पूर्णत: नि:षुल्क एक्स-रे मेडिकल कॉलेज सबंधित चिकित्सालय में किया जाएगा। इसमें डिजिटल प्रणाली का उपयोग किया जाता है व एक्स-रे लेने में 30 सेकेंड से कम समय लगता है। एक्स-रे में न्यूनतम विकिरण उत्सर्जन होता है व शरीर पर परंपरागत एक्स-रे की तुलना में साइड इफेक्ट नहीं होता। जिला क्षय अधिकारी सरगुजा डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इसी तारतम्य में आयोजित किए गए कैंप में 102 लोगों का एक्स-रे किया गया, जिसमें अधिष्ठाता, संयुक्त संचालक व सिविल सर्जन ने भी अपना-अपना एक्स-रे कराया। निक्षय निरामया 100 दिवसीय जांच अभियान में उच्च जोखिम के संभावित क्षय रोगी की पहचान 24 मार्च तक नि:षुल्क की जाएगी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि बल्लु शर्मा, आईसीएमआर की टीम, प्राजेक्ट रिसर्च साईटिस्ट डॉ. कनक त्रिपाठी, अस्पताल सलाहकार स्वास्ति शुक्ला, एक्स-रे टेक्नीषियन अनुपा बेक, राजेष सिन्हा, बनवासी यादव, संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।