अंबिकापुर। शहर में पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के सामने एग्रीकल्चर के पास आउट छात्रों ने नौकरी की मांग करते हुए जमकर हंगामा मचाया। इनका कहना है कि नौकरी की मांग करने पर मंत्री ने कहा कि मेरे पास आना, बागवानी सिखाउंगा। आठ सालों से एग्रीकल्चर और हार्टीकल्चर में पद नहीं निकलने से परेशान बेरोजगार भर्ती के लिए आश्वासन देने के बजाए मंत्री के द्वारा कही गई बातों से नाराज हो गए और मंत्री के समक्ष जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि शनिवार को वित्तमंत्री और सरगुजा के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम और जिला स्तरीय आवास और पर्यावरण मेले में शामिल होने के लिए अंबिकापुर पहुंचे थे। यहां एग्रीकल्चर पास-आउट छात्रों ने इनसे मुलाकात की। छात्रों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि 8 सालों से एग्रीकल्चर और हार्टीकल्चर विभागों में पद सृजन नहीं किया गया है। सरकार ने वर्ष 2025 का एग्जाम कैलेंडर जारी किया है, इसमें एग्रीकल्चर और हार्टीकल्चर विभाग के पदों को शामिल करने की मांग की गई। इधर मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा मेरे पास आना, बागवानी सिखाऊंगा कहने से छात्र भड़क गए। छात्रों ने कहा कि वे एग्रीकल्चर में बीएससी, एमएससी और कुछ छात्र पीएचडी और नेट भी क्वॉलिफाई करके बैठे हैं, इन्हें मंत्री उद्यानिकी, बागवानी सिखाने की बात कह रहे हैं। इस दौरान हंगामा कर रहे छात्रों को पुलिस ने रोका और मंत्री को सुरक्षा घेरे में बाहर ले गए। बेरोजगार हिमांशु जायसवाल ने कहा कि वित्त मंत्री बेरोजगारों से कटाक्ष करते हुए कटहल, लीची लगाना सिखाने की बात कहकर उनका उपहास उड़ा रहे हैं। बेरोजगार अमन जायसवाल ने कहा कि हमने मंत्री ओपी चौधरी से कहा कि आरजीओ की वैकेंसी कब निकालेंगे। कृषि विस्तार अधिकारी की 8 सालों से भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में मंत्री का गैर जिम्मेदाराना जवाब उन्हें सुनने को मिला।

Spread the love