मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में हुआ था वायरल
अंबिकापुर। मारपीट के बाद हुए वीडियो वायरल के मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले विधि से संघर्षरत बालक सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बूटादार डंडा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक हर्षित चक्रवर्ती निवासी डिगमा नेहरूनगर ने थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 10 जनवरी को वह अपने साथियों के साथ मेडिकल कॉलेज चैक के पास से दोपहिया वाहन में जा रहा था, इसी दौरान विनीत बोस, शिवम मिश्रा, आयुश जायसवाल एवं अन्य कार एवं दोपहिया वाहन में आकर उनका रास्ता रोक लिए और पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों ने हत्या करने की नीयत से उन पर लोहे के रॉड एवं धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया। मारपीट में आई चोटों के कारण उसे स्थानीय अस्पताल से रेफर कर दिया गया और वह रायपुर मे भर्ती होकर इलाज करा रहा है। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 296, 351(2), 115(1), 109(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में लगी पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के तलाश में जुटी और तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपियों की घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में घटना में एक विधि से संघर्षरत बालक एवं आरोपी विनीत बोस 24 वर्ष निवासी डिगमा नेहरूनगर, थाना गांधीनगर ने घटना तिथि को अपने साथियों के साथ मौके पर जाकर हत्या करने की नियत से बुटादार डंडा से मारपीट करना स्वीकार किया। पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक एवं अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। अन्य आरोपी के तलाश में पुलिस लगी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक बृजेश राय, अतुल सिंह, पवन यादव, सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।