अंबिकापुर। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटबर्रा में छेरता त्योहार मनाने के लिए आए युवक पर गांव के ही एक व्यक्ति ने टांगी से प्राणघातक वार कर दिया। घायल का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल से रिफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में चल रहा है। ग्राम घाटबर्रा की संतोषी कुर्रे पति जगरोपन कुर्रे 37 वर्ष ने लिखित आवेदन में पुलिस को बताया है कि 13 जनवरी को दामाद राकेश कुमार अपने भाई सकलेश कुमार एवं समधी गुलाब के साथ छेरता त्यौहार मनाने के लिए उनके घर में आए थे। अपरान्ह करीब 03.30 बजे घर के पास सकलेश और गांव के ही सेवक राम का भाई शिवशंकर में आपसी विवाद हो रहा था, यह देखकर बीच-बचाव करने के लिए दामाद राकेश कुमार गया, जिसे देखकर सेवक राम गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी देने लगा और टांगी के पासा से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा। राकेश को उदयपुर अस्पताल लेकर गए, यहां से प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सक के द्वारा रिफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।