भाई के दशगात्र कार्यक्रम में गई दूसरी व्याख्याता ने भेज दिए रुपये, लगी 88 हजार की चपत
अंबिकापुर। वाट्सअप नंबर को हैक करके व्याख्याता के खाता से 88 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट पर दरिमा थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच में लिया है।
जानकारी के मुताबिक पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय लखनपुर में पार्वती राजवाड़े व्याख्याता रसायन शास्त्र के पद पर पदस्थ हैं, इसी विद्यालय में दीप्ति पाठक व्याख्याता संस्कृत भी कार्यरत हैं। 09 जनवरी को वह अपने बड़े भाई के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमादरहा दो दिवसीय अवकाश लेकर गई थी। इसी दौरान दिन में 11.25 बजे उनके मोबाइल के वाट्सअप पर दीप्ति पाठक के मोबाइल नंबर से एक संदेश आया, जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि उनका यूपीआई काम नहीं कर रहा है और उन्हें 36 हजार रुपये की तत्काल जरूरत है। इसमें मोबाइल नंबर पर रकम भेज देने का उल्लेख किया गया था और दो घण्टे में रुपये वापस करने की बात कही गई थी। व्याख्याता पार्वती ने आपात स्थिति की आशंका पर उनके द्वारा भेजे गए नंबर पर पहले 36 हजार और रुपये मांगने पर 24 हजार व एक अन्य भेजे गए नंबर पर 28 हजार रुपये भेज दिया। 11 जनवरी को जब वे अपने विद्यालय में आईं तो मुझे पता चला कि दीप्ति पाठक का मोबाइल हैक हो गया था, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। बातचीत के दौरान सामने आया कि उन्होंने रुपये के लिए ऐसा कोई संदेश नहीं भेजा था। साइबर फ्रॉड के अंदेशा पर इसकी जानकारी दरिमा थाना पुलिस को दी गई है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच में लिया है।