बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ है.
पुलिस अधिकारी दीक्षित गोडाम ने बीबीसी मराठी को बताया, “एक अज्ञात शख्स सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसा. इसके बाद सैफ़ और इस शख़्स के बीच हाथापाई हुई. एक्टर इसमें घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. जांच जारी है.”
दोपहर एक बजे के बाद सैफ़ अली ख़ान की टीम ने उनकी सेहत के बारे में एक अपडेट जारी किया है.
टीम की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है, “सैफ़ अली ख़ान सर्जरी से बाहर आ चुके हैं और अब खतरे से बाहर हैं. वे फ़िलहाल रिकवर कर रहे हैं. डॉक्टर उनपर नज़र रख रहे हैं. परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है.”
बयान में डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की टीम का धन्यवाद किया गया है.

सैफ़ और करीना की टीम ने क्या कहा?
सैफ़ अली ख़ानइमेज स्रोत,ANI
इमेज कैप्शन,करीना कपूर की पीआर एजेंसी की ओर से भी ये बताया गया है कि कल रात उनके और सैफ़ के घर में चोरी की कोशिश हुई है
इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया था कि एक शख्स ने सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसपैठ की और उनके घरेलू सहायक से पहले बहस की.
हालांकि, जब सैफ़ अली ख़ान ने इस में बीच-बचाव की कोशिश की तो घुसपैठिये ने उनपर हमला कर दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि घुसपैठिये ने सैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हमला किया. फिलहाल वह ख़तरे से बाहर हैं.
सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा और पुत्र इब्राहिम मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुँच गए हैं.
गुरुवार सुबह सैफ़ अली ख़ान की टीम की ओर से आए पहले बयान में बताया गया था कि उनके घर में चोरी की कोशिश हुई.
इस बयान में कहा गया है, “सैफ़ अली ख़ान के घर में चोरी की कोशिश हुई. वह फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी चल रही है. हम मीडिया और प्रशंसकों से निवेदन करते हैं कि वे धैर्य बनाए रखें. ये पुलिस से जुड़ा मामला है. हम आपको इस पर जानकारी देते रहेंगे.”
वहीं, करीना कपूर की पीआर एजेंसी की ओर से भी ये बताया गया है कि कल रात उनके और सैफ़ के घर में चोरी की कोशिश हुई है. सैफ़ को उनके हाथ में चोट आई है और वह अस्पताल में हैं. परिवार के बाकी सदस्य बिल्कुल ठीक हैं.
बयान में कहा गया है, “हम मीडिया और फैन्स से धैर्य बनाए रखने और अटकलबाज़ी न करने का निवेदन करते हैं क्योंकि पुलिस पहले ही इस मामले की जाँच में जुटी हुई है. आप सबकी चिंताओं के लिए शुक्रिया.”

Spread the love