बिश्रामपुर। ईंट बनाने का कार्य संपन्न होने उपरांत अवैध गांजा तस्करी कार्य में लगे एक युवक को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश कर दिया है। गौरतलब है कि दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोईलार निवासी 35 वर्षीय ओम प्रकाश पिता धन साय हरिजन मंगलवार की सुबह प्रेमनगर निवासी एक व्यक्ति के पास से आर्डर मिलने के अनुसार पिट्ठू बैग में एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 यू डीएफ 9377 से ग्राम पंचायत राजापुर निवासी एक व्यक्ति के पास एक किलो 725 ग्राम अवैध गांजा को बेचने आया था। तभी मुखबिर की सूचना पर जयनगर पुलिस ने ग्राम पंचायत राजापुर पहुंचकर घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ लिया है। पुछताछ में किसी तरह का कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने आरोपी को अवैध गांजा व बाइक सहित थाना ले आई। यहां पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की करते हुए उसे न्यायालय पेश कर दिया है। जब्त गांजा की कीमत 18 हजार रुपए आंकी जा रही है। कार्यवाही में जयनगर थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह, एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई वरूण तिवारी, रघुवंश सिंह, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र एक्का, आरक्षक नीरज झा, भुनेश्वर, नगर सैनिक नोहर सिंह, अकबर, मुजाहिद, जहांगीर सक्रिय रहे। बताया जा रहा है कि आरोपी ओम प्रकाश ईंट बनाने का भी कार्य करता है, जो अब ईंट बनाने का कार्य बंद होने उपरांत पिछले कुछ दिनों पूर्व से ही अवैध गांजा बिक्री कार्य में संलिप्त हुआ है। 

ReplyForwardAdd reaction
Spread the love