अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर में किराए के मकान में रहने वाली महिला ने बाथरूम में घुसकर छेड़छाड़ व विरोध करने पर उनके साथ गालीगलौज व पति के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। सूरजपुर जिला के ग्राम धरमपुर की महिला ने पुलिस को बताया है कि वह वर्तमान में अपने पति के साथ शांतिनगर में किराए के कमरे में रहती है। 10 जनवरी को सुबह 10 बजे वह अपने पति के साथ सहेली के यहां घूमने ग्राम ठाकुरपुर गई थी। सहेली के यहां उसका भाई रितेश एवं बच्चे लोग थे, वे आपस में बातचीत कर रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे वह बाथरूम के लिए कमरे से निकली और दरवाजा बंद कर रही थी, उसी समय उसकी सहेली का भाई रितेश दरवाजा को धक्का देकर अंदर घुस गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब वह चिल्लाई तो रितेश मुंह बंद कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पति वहां पहुंचे और रितेश के हरकत को देखकर आपत्ति करते हुए उसे हट़ाने लगे तो रितेश गुस्से में गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और घर में रखे गड़ासा को निकाल कर उसके पति के बाएं हाथ के हथेली में वार कर दिया। पति का इलाज कराने के बाद महिला गांधीनगर थाना पहुंच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज करके विवेचना में लिया है।

Spread the love