अंबिकापुर। उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 02 मई को प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर गंगापुर स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक एस.बी.आई लाइफ इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अंबिकापुर के सीनियर एजेंसी मैनेजर मनोज कुमार उपस्थित रहेंगे। कंपनी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें लाइफ मित्र के 61 पद, सेल्स पर्सन के 43 पद शामिल हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं से ग्रेजुएशन पास निर्धारित की गई है, वहीं संभावित वेतन 10 हजार से 30 हजार रुपये निर्धारित हैं। यह प्लेसमेंट कैंप पूरी तरह नि:शुल्क है। नियुक्ति के शर्तों की पूर्ण जिम्मेदारी नियोजक की होगी। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी। जिले के इच्छुक आवेदक जो उपरोक्त पदों के लिए योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि व समय पर कैंप में उपस्थित होकर इस रोजगार अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Spread the love