अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। जिले में कलेक्टर विलास भोसकर के मार्गदर्शन में बीते 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार के पहले चरण में आमजनों से शिकायतों, मांग एवं समस्याओं से सम्बंधित आवेदन लिए गए। इसके पश्चात 12 अप्रैल से शुरू दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों के संबंधित विभाग द्वारा निराकरण की कार्यवाही की जा रही है, यह कार्य 4 मई तक जारी रहेगा।
तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन कर संवाद से समाधान किए जाएंगे। इस दौरान जिले में सभी विकासखण्डों में निर्धारित ग्राम पंचायत में समाधान शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसमें सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी साथ ही शिविर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन पत्र-प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
शिविर हेतु निर्धारित तिथियां एवं स्थल
जिले में शिविर आयोजित किए जाने हेतु स्थान, तिथि एवं दिन का निर्धारण किया गया है एवं शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक नियुक्त किए गए हैं। 06 मई को विकासखंड बतौली के ग्राम खड़धोवा, अंबिकापुर के ग्राम नवानगर तथा मैनपाट के ग्राम रोपाखार में शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार 08 मई को विकासखंड अंबिकापुर के ग्राम परसा, लुण्ड्रा के ग्राम उदारी व बतौली के ग्राम बोदा में, 10 मई को ग्राम करजी, लखनपुर के ग्राम कुसू में, 13 मई को ग्राम मेण्ड्राकला, लखनपुर के ग्राम अंधला, उदयपुर के ग्राम पुटा (रामगढ़) में, 15 मई को ग्राम सकालो, लुण्ड्रा के ग्राम करौली में, 16 मई को विकासखंड सीतापुर के ग्राम गेरसा एवं मैनपाट के ग्राम खडगांव में, 20 मई को ग्राम मानिकप्रकाशपुर, लुण्ड्रा के ग्राम लमगांव में, 21 मई को विकासखंड लखनपुर के ग्राम अरगोती, उदयपुर के ग्राम केदमा में, 23 मई को ग्राम दरिमा, लखनपुर के ग्राम सलका, उदयपुर के ग्राम डांडगांव में, 24 मई को लुण्ड्रा, बतौली के ग्राम मंगारी, सीतापुर के ग्राम देवगढ़ में, 27 मई को ग्राम सुखरी, उदयपुर के ग्राम सलका तथा 28 मई को विकासखंड लुण्ड्रा के ग्राम सहनपुर, मैनपाट के ग्राम राजापुर में व 30 मई को विकासखंड लखनपुर के ग्राम बगदर्री, उदयपुर के खम्हरिया तथा 31 मई को विकासखंड सीतापुर के ग्राम पेटला, मैनपाट के ग्राम नर्मदापुर में शिविर आयोजित किया जाएगा।

Spread the love