अंबिकापुर। सोमवार को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर विलास भोसकर ने आम नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। जनदर्शन के दौरान जमीन मुआवजा, शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण, राशन कार्ड, नामांतरण, पट्टा आवंटन तथा फसल बीमा से जुड़ी कई शिकायतें प्राप्त हुईं।
कलेक्टर ने जनदर्शन में आए आवेदनों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक मामले में त्वरित कार्रवाई कर समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनदर्शन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने आवेदन दिया और अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदन को ध्यानपूर्वक देखा और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के दिशा-निर्देश दिएं।

Spread the love