लखनपुर। सरस्वती शिशु मंदिर, लखनपुर को एक नई स्कूल बस की सौगात अंबिकापुर विधायक के पहल पर मिली, जिसका लोकार्पण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। यह बस राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सौजन्य से तथा अदाणी फाउंडेशन से प्राप्त हुई है। जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल ने इस मौके पर कहा यह केवल एक स्कूल बस नहीं बल्कि गांव के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है। विधायक राजेश अग्रवाल शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत हैं। उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र का हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे और हर विद्यालय में सुविधाएं बेहतर से बेहतर हों। बी.एल. वर्मा ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वे हरसंभव प्रयास जारी रहेंगे। जिपं सदस्य विजय अग्रवाल द्वारा लगातार सरस्वती शिशु मंदिर के विकास के लिए काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्राचार्य मधु पांडे के साथ शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे। सभी में बस मिलने से हर्ष एवं खुशी का माहौल है। लोकार्पण कार्यक्रम में लालचंद, राम द्विवेदी, राजेश साओ, अशोक पांडा, अमित राय एवं जनप्रतिनिधियों और आग नागरिकों में दिनेश साहू, गोविंद अग्रवाल, कृष्णा गुप्ता, सुनील अग्रवाल, राकेश साहू, सन्नी बंसल, आशीष मंगल, सचिन अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, बसंत यादव, सचिन बारी, प्रताप सिसोदिया सहित अन्य उपस्थित थे।