अंबिकापुर। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा में दुकान के अंदर घुसकर काउंटर से रुपये चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गई है। दुकान संचालक ने गांव के ही एक युवक के विरूद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।
ग्राम केवरा निवासी अशोक गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि वह घर में ही किराना दुकान और लखनपुर में इलेक्ट्रानिक दुकान का संचालन करता है। 22 अप्रैल को सुबह 10 बजे वह अपने घर से लखनपुर इलेक्ट्रॉनिक दुकान गया था और रात को दुकान में ही रूक गया था। 23 अप्रैल को सुबह 07 बजे वह घर गया, तो उसकी पत्नी कुंती गुप्ता बताई कि 22 अप्रैल को रात को वह बिक्री का रकम करीब 9,550 रुपये बंडल बांधकर काउंटर में रखी थी। दुकान का दरवाजा खुला था। पूजा करने के लिए अगरबत्ती जलाने अंदर गई, इसी बीच कोई दुकान में घुसकर रुपये का बंडल निकाल कर ले गया। दुकान संचालक के पुत्र साहिल गुप्ता ने सीसीटीव्ही कैमरा देखा तो रात लगभग 08.44 बजे लगभग गांव का पुनित यादव दुकान में घुसते और दुकान के काउंटर से रुपये का बंडल चोरी करते नजर आया। जब वह पुनित यादव के पास जाकर दुकान के काउंटर से चोरी किए गए रुपये को मांगा तो वह रुपये खर्च कर देने की बात कहा। रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Spread the love