अंबिकापुर। नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के सभी थाना, चैकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेेत्र में लंबित स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट की तामिली करके फरार चल रहे वारंटियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में थाना सीतापुर एवं बतौली पुलिस टीम ने थाना सीतापुर अंतर्गत दर्ज लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित एक अन्य मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 18 वर्ष से फरार था। आरोपी बबलू उर्फ पंकज बादी 39 वर्ष, निवासी देवरी के विरूद्ध धारा 392 भा.द.वि., 25-27 आर्म्स एक्ट का मामला कायम किया गया था। वहीं धारा 279, 337, 304(ए) भा.द.वि. के 02 मामले में न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर न्यायालय द्वारा वर्ष 2007 में इसके विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने जारी स्थाई वारंट के अनुसार थाना सीतापुर एवं बतौली पुलिस टीम 18 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी के तलाश में लगी थी, जिसे गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। स्थायी वारंट की तामिली में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी.पी. तिवारी व संजयनाथ तिवारी, आरक्षक दीपक पाण्डेय, दिलबोधन राम, हिमांशु पाण्डेय, सैनिक विनायक लकड़ा सक्रिय रहे।

Spread the love