अंबिकापुर। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम मानी में घर का सांकल बाहर से बंद करके पति के द्वारा घर में आग लगा देने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना के समय आरोपी की पत्नी अपने 4 वर्ष के बच्चे के साथ कमरे में सो रही थी।
श्रीमती नाजमा खातून ने पुलिस को बताया है कि उसका विवाह करीब 14 वर्ष पहले सफायत उर्फ लड्डू के साथ हुआ है, दोनों के दाम्पत्य जीवन के बीच तीन बच्चे हैं। नशेड़ी प्रवृत्ति के पति द्वारा आए दिन पत्नी और घर वालों से विवाद करते हुए मारपीट और घर में आग लगा देने की धमकी दी जा रही थी। एक सप्ताह पहले गांव में हुए विवाद के बाद वह घर में नहीं रह रहा था। 23 अप्रैल की रात को नाजमा खाना खाकर अपने छोटे पुत्र आयान 04 वर्ष के साथ अंदर कमरे में सो रही थी, लड़की सानिया और आलिया अपने बड़े पिता सरिफउल्ला के घर में सो रहे थे। तभी रात करीब 11.30 बजे पड़ोस में रहने वाले तस्लीम अंसारी उर्फ सोनू उसके घर के दरवाजा को खटखटाकर घर में आग लगने की जानकारी आवाज लगाकर दिया और दरवाजा को लात मारकर खोला। जब वह बच्चे को लेकर घर से बाहर निकली तो उसका घर आग से जल रहा था। बाहर मौजूद लोगों ने बताया कि सफायत उर्फ लड्डू घर के दरवाजा को बाहर से बंद करके घर में आग लगाकर भागा है, इसे भागते हुए गांव के एक युवक ने देखा था। शोर सुनकर पास ही रहने वाले जेठ शरीफ खान, देवर सरियत खान व अन्य लोग आए और ट्यूबवेल के पानी से आग बुझाए। आग बुझाते तक घर में रखा कूलर, सिलिंग फैन, खाट, कपड़ा, बर्तन, घर के छत में लगा कंडी, लकड़ी, तिरपाल, लकड़ी का दरवाजा एवं घरेलू उपयोग का अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। रिपोर्ट पर पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Spread the love