अंबिकापुर। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पुलिस चैकी खडगवां अंतर्गत एक युवती के द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में पुलिस ने एक युवक के विरूद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मानपुर निवासी सविता बखला पिता शंकर बखला 22 वर्ष की अज्ञात जहर के सेवन से उपचार के दौरान होलीक्रॉस अस्पताल अंबिकापुर में मौत हो गई थी। अस्पताल से मिली सूचना पर चैकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया था और मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया था और मर्ग डायरी थाना प्रतापपुर को अग्रिम जांच, कार्रवाई के लिए भेजा था। जांच के दौरान मृतिका के पिता शंकर बखला, मां प्रभा देवी व बहन से पुलिस पूछताछ की और कथन में सामने आए तथ्य के आधार पर मृतिका सविता बखला व राजेश लकड़ा के मोबाइल नम्बर का कॉल डिटेल प्राप्त किया। जांच में सामने आया कि मृतिका सविता बखला का करीब 4 वर्ष पूर्व से प्रेम संबंध राजेश लकड़ा से था, दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी करना चाहते थे। राजेश का शादी कहीं और तय होने के बाद वह सविता से शादी करने से इन्कार कर दिया था, जिससे परेशान होकर वह स्वयं जहर सेवन करके आत्मघाती कदम उठा ली थी। मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश लकड़ा के विरुद्ध धारा 108 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Spread the love