अंबिकापुर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ठोस व प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का क्रियान्वयन जिले के सभी ग्राम पंचायत, ग्रामों में प्राथमिकता पूर्वक किया जाना है। इसके अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत घर-घर कचरा संग्रहण, परिवहन, सेग्रीगेशन शेड में कचरे का पृथक्कीकरण सह उचित निपटान, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध तथा शत-प्रतिशत यूजर्स चार्ज कलेक्शन हेतु चिन्हांकित मॉडल ग्राम पंचायतों के नवीन निर्वाचित सरपंच व सचिवों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सह स्वच्छता संवाद कार्यक्रम 29 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से सायं 04 बजे तक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा, जिसमें समस्त नए निर्वाचित सरपंच व सचिव ग्राम पंचायत शामिल होंगे। उन्होंने समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपने जनपद परिक्षेत्र के सरपंच व सचिव ग्राम पंचायतों को निर्धारित तिथि व समय पर खण्ड स्वच्छता अधिकारी सहित उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया है

Spread the love