अंबिकापुर/लखनपुर। दो सड़क हादसे में मोटरसायकल सवार 4 युवकों की मौत हो गई, एक घायल का उपचार जारी है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। एनएच 130 में अज्ञात वाहन की ठोकर के बाद बेसुध पड़े मोटरसायकल सवारों को राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष ने डॉयल 112 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया और अस्पताल पहुंच कर इनके स्वास्थ्यगत स्थिति का जायजा लिया। मोटरसायकल सवार दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित नवापारा संगवारी अस्पताल के सामने 23 व 24 अप्रैल की दरम्यानी रात लगभग 12.30 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। देर रात रायपुर से वापस लौट रहे राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर की इन पर नजर पड़ी और उन्होंने बेसुध पड़े बाइक सवारों को डॉयल 112 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया और स्वयं इनकी स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा परिसर में दोनों युवकों को जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि शंकर राम मझवार पिता स्व. सुखराम मझवार 23 वर्ष, अपने चचेरा भाई लक्ष्मण मझवार पिता शोभन राम 16 वर्ष के साथ 23 अप्रैल को अपरान्ह करीब 3 बजे मोटरसायकल से लखनपुर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। लखनपुर पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर वापस आने के दौरान नेशनल हाईवे 130 में नवापारा संगवारी अस्पताल के सामने विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए। इनके सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई थी, जिससे इनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर पहुंचे। चचेरे भाइयों की मौत से स्वजन शोकाकुल हैं। पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है।
एक अन्य घटना में उत्तर प्रदेश के बभनी थाना अंतर्गत ग्राम सामोबांध पोंगा निवासी राजकुमार पण्डो पिता स्व. रामजीत पण्डो 35 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया मृतक राजकुमार पण्डो मोटरसायकल से रिश्तेदारी में चूनापाथर से डिण्डो थाना क्षेत्र के ग्राम डुगरू बारात में शामिल होने 22 अप्रैल को आया था। उसके साथ मोटरसायकल में अरविन्द व एक अन्य युवक भी सवार थे। सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम सतवाही में इन्हें अज्ञात वाहन का चालक ठोकर मार दिया था, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अरविन्द और राजकुमार को प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था, यहां इलाज के दौरान 23 अप्रैल की शाम 4.30 बजे राजकुमार की मौत हो गई। दोनों मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मृतकों के शव को पुलिस ने स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।
