अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की पूर्व सचिव एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल की पूर्व सदस्य कांग्रेस नेत्री नीति सिंहदेव ने एक बयान जारी करके कहा है कि केंद्र सरकार अब दमनकारी नीति पर उतर आई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ वर्तमान सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा है कि यह दमनकारी नीति ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है। हमारे नेता न तो किसी से डरते हैं न डरेंगे। 15 दिन पहले ईडी का छापा और अब सी.बी.आई. की कार्रवाई, सिवाय परेशान करने के अलावा और कुछ नहीं है। सत्ता पर सवार नेता अहंकार में मस्त और दमनकारी नीति में व्यस्त हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। महादेव एप घोटाला किसी से छिपा नहीं है। यह सभी को पता है कि इस घोटाले की जांच भूपेश बघेल ने ही शुरू करवाई थी, आज भी जांच जारी है पर कार्रवाई शून्य है। सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा है कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। भूपेश बघेल के खिलाफ सी.बी.आई. एफआइआर भी दर्ज कर ली है, जिसकी कड़ी भर्त्सना की जानी चाहिए।