अंबिकापुर। संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा के नवीन परिसर भकुरा और पुराने विवि भवन दर्रीपारा के शिक्षण विभाग में गुरूवार, 24 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम शहर के पर्यटन स्थल बायसरन में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस कायराना हमले में 17 पर्यटक भी घायल हुए हैं। आतंकवादियों के द्वारा जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया गया, इसकी निंदा करते हुए विश्वविद्यालय परिवार ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ मृतात्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति मिले, इसके लिए प्रार्थना की। इस दौरान संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा के कुलपति पी.पी. सिंह के अलावा समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
भाजपा विधिक प्रकोष्ठ ने कहा-सामाजिक एकता और धार्मिक सौहार्द्र पर सीधा प्रहार
कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए कायराना आतंकवादी हमले में मासूम और निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह बर्बर कृत्य न केवल मानवता के विरुद्ध अपराध है, बल्कि भारत की सामाजिक एकता और धार्मिक सौहार्द्र पर सीधा प्रहार है। इस अमानवीय घटना के विरोध में तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भाजपा विधिक प्रकोष्ठ सरगुजा द्वारा आज जिला न्यायालय परिसर अम्बिकापुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, और ऐसे हमले समूचे राष्ट्र को एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ संकल्पित होने की प्रेरणा देते हैं। अशोक दुबे ने कहा कि भाजपा विधिक प्रकोष्ठ देश की सुरक्षा, अखंडता और शांति के लिए न्याय के पथ पर सतत कार्य करता रहेगा। साथ ही यह मांग की गई कि केंद्र सरकार आतंकवादी हमले के दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रवण गुप्ता, उदय सिन्हा, सतीश मिश्रा, धनंजय मिश्रा, आशा तिवारी, आशा जयसवाल, रेखा सोनी, अनुराधा ध्रुव, उर्मिला दुबे, मानो शर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, प्रियेश सिंह, पूजा बारी, लीला सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
आतंकवाद के खिलाफ नारों की तख्तियां और कैंडल जलाकर गैर सरकारी संगठनों ने की शोकसभाआतंकवादी हमले में हिन्दु पर्यटकों की निर्मम हत्या के प्रति संवेदना व्यक्त करने सरगुजा जिले के गैर सरकारी संगठनों, स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं एवं आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने घड़ी चौक में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। हाथों में जलती हुई मोमबत्तियां तथा आतंकवाद के खिलाफ नारे लिखे तख्तियों को लेकर सभी ने दो मिनट का मौन रखा। शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र की मुख्य संचालिका बीके विद्या ने कहा कि वास्तव में धार्मिक मतभेद एवं नकारात्मक सोच के कारण इतनी बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित हो रही हैं। धर्म को बचाने में सब लगे हैं। लेकिन कोई भी धर्म आपस में लड़ने की अनुमति नहीं देता, हम सभी एक हैं। अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि पहलगाम में निर्मम हिन्दू पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला सिर्फ भारतीय हिन्दुओं पर हमला नहीं बल्कि मानवता को शर्मशार करने वाला है। इस घटना की हम सभी स्वैच्छिक संगठनों के लोग घोर भर्त्सना करते हैं। आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत सरकार कड़े से कड़े कदम उठाए, सभी भारत सरकार के साथ हैं। वन्दना दत्ता ने कहा कि हम लोग कश्मीर को जन्नत समझते हैं। पर्यटकों के निर्मम हत्या से हम सभी आहत हैं। धार्मिक मतभेद फैलाकर देश को अमन चैन से नहीं रहने देने वाह्य शक्तियों की साजि़श हो सकती है। मंगल पाण्डेय ने कहा कि पहलगाम में घटित घटना से आहत जन समुदाय शांति और धैर्य के साथ इस तरह की आतंकवादी घटनाओं का सामना करें। अजय तिवारी ने कहा कि भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है। भारत ही नहीं पूरा विश्व इस तरह की घटना से मर्माहत है। शोक सभा को गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों अधिवक्ता विजय शंकर तिवारी, विजय उपाध्याय, सरस्वती तिवारी, सुनिधि शुक्ला, हिना खान सहित अन्य ने कई उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे। पीड़ित परिवारों के आश्रितों को संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप क्षतिपूर्ति देने का आग्रह किया गया।
लखनपुर में हनुमान मंदिर के सामने प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भाजपा के द्वारा लखनपुर के गुदरी चौक में हनुमान मंदिर के सामने बुधवार की रात विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। मोमबत्ती जलाकर दो मिनट मौन रखा और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। भाजपा के पदाधिकारियों ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को कायराना और निंदनीय करार देकर पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भाजपा नेता दिनेश साहू, दिनेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, सत्यनारायण पाण्डेय, सचिन अग्रवाल, महेश्वर राजवाड़े, शहडुल खान, महमूद खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।