अंबिकापुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए दो मामलों में नशीला कैप्सूल और 41 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में चल रहे गस्त के दौरान उड़नदस्ता टीम के सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर खुर्द में अरुण सिंह चौहान अपने घर में भारी मात्रा में नशीला कैप्सूल रखकर बेच रहा है। सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी के साथ टीम अरुण सिंह चौहान के घर में दबिश दी। घर की तलाशी के दौरान 1136 नग नशीला कैप्सूल बरामद किया गया, जिसमें 704 नग स्पास्मो प्रॉक्सीवन प्लस कैप्सूल तथा 432 नग प्रोक्सिको स्पास कैप्सूल था। आरोपी अरुण सिंह चौहान को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी)के तहत टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी क्रम में गांधीनगर थाना क्षेत्र के नालापारा गंगापुर निवासी धरम अगरिया के यहां दबिश देकर टीम ने 41 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों को जेल दाखिल करने का आदेश प्राप्त हुआ। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, कुमारु राम, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता तथा महिला सैनिक राजकुमारी सिंह शामिल रहे। कार्रवाई में आबकारी विभाग के कर्मचारी नीरज चौहान की विशेष भूमिका रही।

Spread the love