अंबिकापुर। सरगुजा जिला के लुण्ड्रा थाना अंतर्गत हनुमान मंदिर में दर्शन करने स्वजन के साथ गई महिला के गले से सोने का चेन काटकर ले जाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। अंबिकापुर निवासी दीपक सोनी पिता उमेश सोनी ने पुलिस को बताया है कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर वह ग्राम लमगांव में स्थित हनुमान मन्दिर में अपनी पत्नी चांदनी सोनी के साथ दर्शन करने गए थे। दर्शन के दौरान अज्ञात चोर करीब 10 बजे उनकी पत्नी के गले से सोने का चेन काटकर ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज करके अग्रिम विवेचना कार्रवाई कर रही है।