अंबिकापुर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत सरगुजा जिले में अनुसूचित जाति परिवारों के घर जाकर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक राजकुमार टोप्पो एवं अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत ने अनुसूचित जाति समुदाय के प्रमुखों को शॉल, गमछा, श्रीफल एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया।
रामगढ़ मंडल में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने एससी परिवार के रूपन साय, बेलास राम , मोहन साय, लोहार साय, मंगलू राम को सम्मानित किया। लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने धौरपुर मंडल में एससी समाज से लोंदा तुरिया तथा धनेश्वरी बाई का सम्मान किया तथा विधायक राजकुमार टोप्पो ने मंडल मैनपाट में रामकिशुन, सेतराम, राजेश , शिवलाल, सुरेश सहित एससी समाज के 15 लोगों का सम्मान किया। अंबिकापुर समलाया मंडल में महापौर मंजूषा भगत व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी ने श्याम प्रसाद चौधरी, श्याम चरण, राम सुजान, पृथ्वी पासवान तथा संतोष पासवान का सम्मान किया। पूर्व भाजपा जि़लाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने समलाया मंडल के वीरेंद्र सारथी, रामकिशन पासवान, मोहन लाल, पप्पू हेला एवं सूरज देव रावते का सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक समता और न्याय के प्रतीक थे। आज का दिन हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। अनुसूचित जाति वर्ग के सम्मानितजनों का आज सम्मान कर हम उनके योगदान को नमन कर रहे हैं। लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के हर वर्ग को समान अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति समाज के प्रमुखों का सम्मान कर हम उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहरा रहे हैं। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि हमारा संविधान सभी को समान अधिकार देता है, और यह बाबा साहब की दूरदर्शिता का परिणाम है। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। वे हमें सिखाते हैं कि शिक्षा, संघर्ष और संगठन के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। आज हमने जिनका सम्मान किया है, वे अपने-अपने क्षेत्र में समाज के लिए कार्य कर रहे हैं और समाज के लिए यह गर्व का विषय है।

Spread the love