अंबिकापुर। कमल युवा वाहिनी समिति द्वारा आयोजित महापौर कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए प्रदर्शन मैचों ने खेल भावना, आपसी समन्वय एवं सौहार्द्र का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। तीन विशेष मैचों में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों एवं पार्षदों की टीमों ने भाग लिया।
प्रथम प्रदर्शन मैच में प्रशासन 11 ने नागरिक 11 को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से पराजित किया। इस मैच में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के नेतृत्व में प्रशासन 11 ने अनुशासित खेल दिखाया और एसपी सरगुजा को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम नागरिक 11 में भाजपा सरगुजा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया (कप्तान), लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, महापौर मंजूषा भगत, सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, भाजपा नेता हरपाल सिंह भामरा, अंबिकेश केसरी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रशासन 11 की टीम में कप्तान एसपी योगेश पटेल, एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, एसडीएम फागेश सिन्हा, सीएसपी, उपसंचालक जिला पंचायत सहित कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। द्वितीय मैच में डॉक्टर 11 ने लॉयर्स 11 को कड़े मुकाबले में 11 रन से पराजित किया। चिकित्सकों की टीम ने संयमित बल्लेबाज़ी और अनुशासित गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। तृतीय मैच में पत्रकार 11 ने पार्षद 11 को 6 विकेट से हराया। पत्रकारों की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी कर जीत दर्ज की। क्रिकेट प्रतियोगिता में विनोद हर्ष संतोष दास और विवेक दुबे ने आकर्षक कमेंट्री करके दर्शकों के बीच शमां बांधे रखा। सभी मैचों का उद्देश्य खेल भावना को प्रोत्साहित करना, आपसी समन्वय को बढ़ाना एवं सामाजिक सौहार्द्र को सुदृढ़ करना रहा। आयोजन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।
