अंबिकापुर। गांधीनगर थाना अंतर्गत नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये घर से लेकर लाने के लिए प्रेरित करने और भगाकर ले जाने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची लड़की ने स्वजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी है। रिपोर्ट पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है और अग्रिम जांच कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल को रात लगभग 2 से 2.30 बजे के बीच 14 वर्षीय नाबालिक घर से गायब हो गई थी। इसकी रिपोर्ट लड़की के पिता ने थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर दो नामजद आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया था। स्वजन ने पुलिस को बताया था कि उनकी पुत्री कक्षा आठवीं का परीक्षा दी है, उसे एक वर्ष से एक युवक परेशान कर रहा था। 15 अप्रैल की रात 10.30 बजे पत्नी एवं दोनों बच्चों के साथ खाना खाकर वह सो गया था। 16 अप्रैल को अलसुबह 5 बजे पत्नी उठी और बच्चों के कमरे की ओर गई, कमरे में सबसे छोटी नाबालिक लड़की नहीं थी। काफी तलाश के बाद भी नाबालिक लड़की का पता नहीं चला। घर में रखा 55 हजार रुपये भी नहीं था। 16 अप्रैल की रात नाबालिक लड़की घर आई। मां जब उससे पूछताछ की तो वह दो लड़कों का नाम लेते हुए बताई कि 16 अप्रैल की रात 2 से 2.30 बजे के बीच दोनों लड़के घर के पास आए और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। इनके कहने पर वह अलमारी से 50 हजार रुपये निकाल कर ले गई थी, जिसे एक युवक अपने पास रखा था। दोनों उसे गोरसीडबरा तरफ ले गए थे और कहीं बाहर ले जाने की तैयारी में थे। इसके बाद वह भागकर घर आ गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

Spread the love