अंबिकापुर। फेसबुक में भाजपा व भाजयुमो नेता से गालीगलौज और अमर्यादित कमेंट करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आईडी धारक के नाम से केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
देवीगंज रोड निवासी भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अमोघ कश्यप ने पुलिस को बताया है कि छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री राम विचार नेताम के सोशल मिडिया हेंडल से 11 अप्रैल को फेसबुक में प्रमोद गुप्ता को सनावल मंडल का मंडल अध्यक्ष बनाने पर बधाई दी गई थी, जिसमें वह भी कमेंट करके बधाई दिया था। इसके बाद उनके कमेंट पर रिप्लाई करते हुए कोई उदयवीर सिंह अग्रवाल नामक व्यक्ति अपने यूआरएल आईडी से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए उन्हें व पूरे परिवार के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए कमेंट किया गया, साथ ही भाजपा सरगुजा के कोषाध्यक्ष राजकुमार बंसल को भी कमेंट कर गाली-गलौज किया गया है। सोशल मीडिया में गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणी से वे खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज करके अग्रिम जांच, कार्रवाई मं जुट गई है।

Spread the love