अंबिकापुर। सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कार में पेट्रोल डलवाकर लाने और गाड़ी लेकर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्ट पर पुलिस केस दर्ज करके अग्रिम जांच कार्रवाई में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के इमलीटिकरा वार्ड क्रमांक 05 की शीला बेक ने पुलिस को बताया है कि जशपुर जिला के ग्राम लुड़ेग निवासी जशंवत तिर्की की पत्नी उनके घर में झाडू़-पोछा का काम करती है। 07 अप्रैल को 02.00 बजे जशंवत तिर्की अपनी पत्नी से मिलने के लिए उनके यहां आया था। उनकी होण्डाई वरना कार क्रमांक सीजी 15 सीजेड 8119 में पेट्रोल नहीं था, जिस पर जशवंत तिर्की कार का चाबी पेट्रोल भराकर लाने के लिए मांगा। इसके बाद वह अपनी कार का चाबी जशवंत तिर्की को दे दी थी, जो पेट्रोल भरवाकर वापस नहीं आया। काफी इंतजार के बाद भी जब वह कार लेकर वापस नहीं आया तो महिला सीतापुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 316(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया है।
