अंबिकापुर। सरगुजा जिला के सीतापुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे-43 में ग्राम काराबेल के पास तेज रफ्तार बोलेरो वाहन और बाइक की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में बोलेरो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बोलेरो वाहन और बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर अग्रिम जांच कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम पोपरेंगा खालपारा का भाभी शरण पैकरा 13 अप्रैल को सुबह 08 बजे गांव के मुनेश पैकरा के मोटरसायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 15 सीपी 0203 में मुनेश पैकरा एवं ग्राम गुमगा उदयपुर के विनोद पैकरा के साथ पिकनिक मनाने सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगरेलगढ़ गया था। शाम करीब 07 बजे ग्राम काराबेल पुलिया में मुनेश पैकरा के मोटरसायकल को काले रंग का बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 ईसी 8762 का चालक तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाकर ठोकर मार दिया। हादसे में मोटरसायकल चालक मुनेश पैकरा एवं पीछे बैठे भाभी शरण पैकरा व गुमगा के विनोद पैकरा तीनों की मौत हो गई थी। चिकित्सक के द्वारा तीनों को मृत घोषित करने पर पुलिस ने इनके शव को सीएचसी सीतापुर के चीरघर में रखवाया था। घटना की सूचना मिलने पर मृतक भाभी शरण पैकरा का भाई भारत सिंह सहित अन्य मृतकों के स्वजन कैलाश पैकरा, राम सिंह पैकरा अस्पताल पहुंचे और मृतकों की पहचान किए। रिपोर्ट पर पुलिस ने बोलेरो वाहन के चालक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। घटना से ग्राम पोपरेंगा और गुमगा में शोक का माहौल है। सोमवार को पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया और स्वजन को सौंप दिया है। तीनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ।

Spread the love