अंबिकापुर। भारत सरकार के गृह मंत्रालय, अग्निशमन सलाहकार के मार्गदर्शन में पूरे देश में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ हुआ। इसी क्रम में अंबिकापुर में सोमवार को अग्निशमन इकाई के फायर स्टेशन से जागरूकता रैली प्रारंभ की गई। रैली का शुभारंभ संभागीय सेनानी राजेश पांडे एवं जिला सेनानी कठुतिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली अंबिकापुर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नगर सेना कैंप में समाप्त हुई।
रैली के समापन पर संभागी सेनानी ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, एसडीआरएफ तथा सैनिकों को आगामी सप्ताह में किए जाने वाले अग्निशमन संबंधी रचनात्मक कार्यों के बारे में जानकारी और सुझाव देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत संभाग स्तरीय फायर ड्रिल की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार और अन्य आकर्षक पारितोषिक भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने संभाग स्तरीय तैयारी शुरू करने का आव्हान किया। अंत में अग्निशमन सुरक्षा की ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कर्मचारियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करके कार्यक्रम का समापन किया गया। बता दें 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बंदरगाह विक्टोरिया डॉकयार्ड पर फोर्टस्टीकिंस नामक मालवाहक जहाज खड़ा था, जिसमें 1200 टन विस्फोटक, कपास और तेल के ड्रम एवं युद्ध के उपकरण भरे हुए थे, इसमें अकस्मात भयानक आग लग गई थी। मुम्बई के अग्निशमन दल के जवान आग को बुझाने की लगातार कोशिश कर रहे थे। आग बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण भयानक विस्फोट हुआ और मुम्बई नगरी ही नहीं बल्कि पूरा देश हिल गया। आगजनी में आग बुझाने वाले दमकल के 66 अग्निशमन कर्मी आग की लपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस और 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन दल द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।

Spread the love