अंबिकापुर। कुलदेवता की पूजा के लिए परिवार के साथ बड़े भाई के यहां गए बहू और भाई को एक कमरे में बंद करके आग लगा देने की धमकी देने और टांगी से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी भाई-भाभी के विरूद्ध केस दर्ज करके विवेचना में लिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरकी निवासी रानी देवी पति कमलेश प्रसाद गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि 06 अप्रैल, रविवार को अपने पति के साथ कुल देवता का पूजा करने के लिए भसुर राजेश गुप्ता के यहां गई थी। यहां आने पर उसके भसुर घर के बाहर से सिकड़ी लगा दिए और गाली देते हुए उन्हें आग लगाकर जला देने की धमकी देने लगे। बाद में घर में घुसकर भसुर राजेश ने दोनों के ऊपर टांगी से हमला कर दिया, जिसमें उनकी पत्नी रेनू उर्फ रीता देवी भी सहयोग कर रही थी, जिसमें उसके पति कमलेश प्रसाद गुप्ता बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में वह दरवाजा खोलकर चीख-पुकार मचाई तो वहां पहुंचे लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद मोबाइल फोन से वह थाने में घटना की सूचना दी। एंबुलेंस से उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट में कमलेश प्रसाद गुप्ता का दाहिना पैर टूट गया और शरीर में कई जगह गहरा जख्म पहुंचा था, वहीं रानी देवी को भी गंभीर चोट आई थी। रानी ने पुलिस को बताया है कि पूर्व में भी उसके साथ मारपीट की घटना हो चुकी है। इनके द्वारा राजेश गुप्ता और उसके परिवार के द्वारा कभी भी दोनों पति-पत्नी की हत्या कर देने की संभावना व्यक्त हुए सुरक्षा प्रदान करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
