अंबिकापुर। ससुराल में मिल रही पति की प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता कुएं में कूदकर जान दे दी थी। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पण्डरीडांड की है। 09 अक्टूबर 2024 को विवाहिता का शव कुएं में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अग्रिम विवेचना कार्रवाई में जुटी तो पता चला कि पति के द्वारा चारित्रिक लांक्षण लगाकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे दुष्प्रेरित होकर वह आत्मघाती कदम उठाई थी।
पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान गवाहों और परिवार के सदस्यों का बयान लिया तो सामने आया कि मृतिका मीलावति का विवाह पण्डरीडांड निवासी कृष्णा पिता बुधराम के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुआ था, जिससे उनके दो बच्चे भी हैं। शादी के एक वर्ष बाद कृष्णा आए दिन चरित्र पर संदेह करते हुए अपनी पत्नी से मारपीट करता था, जिस कारण उसकी तबियत खराब हो गई और पति उसे मायके ग्राम दुर्गापुर छोड़ दिया था। दोनों बच्चों को कृष्णा अपने साथ पण्डरीडांड ले गया। तबीयत ठीक होने पर वह अपने बच्चों के कारण दोबारा ससुराल ग्राम पण्डरीडांड चली गई थी। इसके बाद कृष्णा पुन: मीलावती से झगड़ा विवाद करके मारपीट करने लगा। 07.10.2024 को मृतिका का भाई शिवशंकर डांडगांव दशहरा का मेला देखने गया था, और पण्डरीडांड में भांजा शिवफल के घर में रूका था। इस दौरान शिवफल बताया कि तुम्हारी बहन मीलावती अपने ससुराल में नहीं है। शिवशंकर अपने जीजा कृष्णा से बहन के बारे में पूछा तो वह शिवशंकर को अकेले होने की बात कहते हुए मार कर फेंक देने की धमकी देने लगा। इसकी जानकारी वह फोन करके अपने पिता को दिया था। मृतिका के पिता ने दामाद के द्वारा प्रताड़ित करने से बेटी के कुआं में कूदने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध धारा 108 भारतीय न्याय संहिता का मामला कायम किया है।
