संदेह पर पत्नी और गांव के ही एक व्यक्ति को शुक्रवार की शाम सुलाया था मौत की नींद
अंबिकापुर। सरगुजा जिला के थाना कमलेश्वरपुर अंतर्गत दोहरे हत्याकांड के मामले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी पुलिस ने जप्त किया है। चरित्र शंका कर आरोपी अपनी पत्नी एवं एक अन्य की टांगी से प्राणघातक वार करके हत्या कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक शनिवार, 05 अप्रैल को मोबाइल फोन पर थाना कमलेश्वरपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम केसरा में मनोज मांझी अपनी पत्नी फूलकुंवर और लक्ष्मण माझी की चरित्र शंका कर टांगी से प्राणघातक वार करके हत्या कर दिया है। सूचना पर स्टाफ के साथ पुलिस ग्राम केसरा घटना स्थल पहुंची। यहां फूलकुंवर एवं लक्ष्मण माझी का शव अलग-अलग कमरे में मृत हालत में बैजनाथ के पुराने घर में पड़ा था, जहां मनोज रहता था। घटनास्थल एवं शव का निरीक्षण करके पुलिस गवाहों से पूछताछ की तो मनोज माझी द्वारा हत्या करने की जानकारी मिली। प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध पाए जानेे पर पुलिस ने बिफन मांझी के रिपोर्ट पर धारा 103 (1) बीएनएस के तहत कार्रवाई की और शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम कराया। मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मनोज माझी पिता राम प्रसाद माझी 40 वर्ष निवासी केसरा परसापारा को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 04 अप्रैल की शाम को वह बिफन मांझी के साथ टांगी लेकर जंगल लकड़ी काटने गया था। लकड़ी काटकर घर वापस आने के बाद वह घर के अंदर गया तो फुलकुंवर और लक्ष्मण मांझी एक साथ थे। दोनों को साथ देखकर उसे शंका हुआ और वह अपने पास रखे टांगी से प्रहार करके फुलकुंवर एवं लक्ष्मण माझी की हत्या कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त किया है। आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक भरत लाल साहू, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश खेस, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीट सुषमा, महिला आरक्षक सविता पैकरा, आरक्षक परवेज $िफरदौशी, अर्जुन पैकरा, सूरज राठिया सक्रिय रहे।
