जमीन कारोबारी को बनाया था शिकार, पूर्व में पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार करके 1.95 लाख रुपये नगद बरामद की
उदयपुर। जमीन कारोबारी को नकली सोने का सिक्का दिखाकर डकैती करने के मामले में उदयपुर थाना पुलिस की चल रही कार्रवाई के बीच फरार एक और आरोपी गिरफ्तार हुआ है। आरोपियों ने पुराना सोने का सिक्का एक साथ सस्ते दर में बेचने की बात कहकर कारोबारी को झांसे में लिया और डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। उदयपुर पुलिस टीम ने आरोपी को थाना पेंड्रा जिला जीपीएम से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने जमीन कारोबारी का लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस पूर्व में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक मुंगेली निवासी नवल किशोर जायसवाल ने थाना उदयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 10.08.24 को शाम करीब 06 बजे वह अपने अन्य साथियों के साथ उदयपुर के ग्राम डांडगांव में खरीद-बिक्री करने के लिए जमीन देखने आया था। डांडगांव बाजार के पास जमीन मालिक उसे जमीन दिखा रहा था, इसी दौरान पीछे से दो अज्ञात लोग मोटरसायकल से आए और मौके पर पहले से मौजूद अज्ञात महिला, तीनों मिलकर चाकू का भय दिखाकर 3 लाख 6 हजार 500 रुपये, सोने के चेन का रुद्राक्ष माला, मोबाइल, आधार कार्ड, पैनकार्ड लूटकर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में धारा 309, 318, 310(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया था। पुलिस टीम पूर्व में मामले में शामिल पन्ना कुर्रे, गौरी सोनी, विजय जायसवाल, तेरसा राम प्रजापति, विश्व प्रसाद, विजय कुमार आदिले, श्याम रतन सोनी उर्फ दादी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है। अन्य फरार आरोपी के तलाश में लगी पुलिस टीम ने सतत प्रयास जारी रखते हुए मामले में शामिल आरोपी सीताराम प्रजापति पिता अयोध्या प्रजापति 47 वर्ष निवासी बोकरामुड़ा थाना पेंड्रा जिला जीपीएम को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जमीन कारोबारी से लूटा गया 01 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस टीम पूर्व में गिरफ्तार 07 आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 95 हजार 500 रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 04 मोटरसायकल बरामद कर चुकी है। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक सहदेव बर्मन, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, आरक्षक अजय शर्मा, संजय सक्रिय रहे।
