संभागीय टीम पहुंची तो मिला 1 किलो गांजा, पहले भी 10 किलो गांजा के साथ हुआ था गिरफ्तार
अंबिकापुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में सीतापुर क्षेत्र में गस्त के दौरान मंगारी मुख्य मार्ग में दूसरी तरफ से जा रहे गांजा व्यापारी कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लु गुप्ता को पीछा करके पकड़ा। आबकारी उड़नदस्ता को देखकर कृष्ण कुमार गुप्ता अपनी बाइक को तेजी से भगाने लगा। उड़नदस्ता की टीम उसका पीछा करने के लिए हुई, मोटरसायकल सवार मंगारी मेन रोड में यूपी ढाबा के पास रोड पर गिट्टी के ऊपर बाइक से फिसल कर गिरकर वह घायल हो गया। सुपर स्प्लेंडर बाइक क्रमांक सीजी 15 डीवाई 1589 को चेक करने पर डिक्की में रखे एक पॉलिथीन में 1 किलो 20 ग्राम गांजा मिला। आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि गांजा पास में रहने के कारण भागना बताया। आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश प्राप्त हुआ। आरोपी कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ छल्लु गुप्ता को पूर्व में 05.05.2024 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने 10 किलो गांजा के साथ पकड़कर जेल भेजा था। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के साथ आबकारी उप निरीक्षक टीआर केहरी व स्टाफ में मुख्य आबकारी आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह, महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं संगीता उपस्थित रहे। कार्रवाई में आबकारी स्टाफ नीरज चौहान की विशेष भूमिका रही।

Spread the love