पूछताछ के बाद पुलिस मामले का करेगी पर्दाफास
अंबिकापुर। आरक्षक के घर से एके-47 रायफल, 90 नग जिंदा कारतूस के अलावा रुपये व जेवरातों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस इनके पास से चोरी गए रायफल और कारतूस को बरामद कर ली है।
गांधीनगर अंबिकापुर निवासी आशीष तिर्की बलरामपुर जिला पुलिस बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं, वर्तमान में वह जिला पंचायत बलरामपुर में पदस्थ सीईओ का गनमैन है। विभाग की ओर से उन्हें एके-47 रायफल और जिंदा कारतूस जारी किया गया था। आरक्षक दो-तीन दिन पहले अंबिकापुर आया था और परिवार के सदस्यों के साथ अपने गृहग्राम जशपुर जिला गया था। बुधवार को दोपहर बाद जब वह घर लौटा तो अंदर रखा एके 47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस के अलावा अलमारी में रखे नकदी एवं जेवरात गायब थे। रात में ही वह गांधीनगर थाना में इसकी सूचना दिया था। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो और नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह स्वयं मौके का निरीक्षण करके पुलिस टीम को आवश्यक दिशानिर्देश दिए थे। हरकत में आई पुलिस घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बारीकी से मामले के तह तक पहुंचने के प्रयास में थी, जिसमें सफलता मिली है। पुलिस ने गांधीनगर के सागर और प्रह्लाद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ पूरी नहीं होने के कारण पुलिस मामले का पर्दाफास पुलिस नहीं की है। सीसीटीवी को खंगालते पुलिस संदेहियों तक पहुंची और पूछताछ के बाद इनके कब्जे से एके 47 और जिंदा कारतूस सहित चोरी किए गए अन्य सामानों को बरामद कर ली है। रायफल और कारतूस को इन्होंने जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। दोनों आरोपी गांधीनगर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। शुक्रवार को सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो सहित अन्य अधिकारी गांधीनगर थाना पहुंचे। पकड़ में आए आरोपी अन्य मामलों में भी शामिल हो सकते हैं। इन्होंने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तो रायफल की चोरी नहीं की थी, इस संभावना पर पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी है।
