लग्जरी कार में निकले गांजा तस्करों की खबर पर घेराबंदी करके पुलिस थी अलर्ट
अंबिकापुर। लग्जरी कार में गांजा की तस्करी करते कोतवाली थाना की पुलिस ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दो जिले से एक दर्जन थाना की सरहद को पार करते सुरक्षित अंबिकापुर तक पहुंच गए थे। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 38 किलोग्राम गांजा जप्त किया है, इसकी कीमत लगभग 9.5 लाख रुपये है। आरोपी उड़ीसा से गांजा खरीदकर शहर में खपाने पहुंचे थे।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक एक सफेद रंग के इनोवा कार क्रमांक सीजी 16 सीएल 1858 के डिक्की में गांजा रखकर बिक्री करने के लिए गौरवपथ बिरयानी हाउस गली में ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम इनोवा कार सवारों को पकड़ने के लिए घंटों पहले से घेराबंदी करके रखी थी। पुलिस ने कार में बैठे संदिग्ध युवकों दीपक पैकरा पिता तुलसी प्रसाद पैकरा 20 साल निवासी खालपारा बुलगा, चैकी रघुनाथपुर थाना लुण्ड्रा और शिवचरण सांडिल्य पिता देवनारायण सांडिल्य 25 साल निवासी ग्राम बधिमा गौटियापारा, चैकी बरियों थाना राजपुर से गली में खड़े रहने का कारण पूछा, जिस पर वे टाल-मटोल करने लगे। युवकों की गतिविधि संदिग्ध देखकर पुलिस ने गवाहों की उपस्थिति में इनोवा कार की तलाशी ली तो डिक्की में 38 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा उड़ीसा से खरीदकर शहर में बिक्री के लिए लाना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करके न्यायालय में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक विवेक राय, शिव राजवाड़े मंटू गुप्ता, दीपक दास, नितिन सिन्हा, रमन मंडल, बिनोद केरकेट्टा शामिल रहे।
पुलिस करके रखी थी घेराबंदी
सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन में कोतवाली थाना की टीम के द्वारा बरती गई सक्रियता के कारण इनोवा सवार गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है। शहर के बाहरी इलाके से लेकर चौतरफा पुलिस की घेराबंदी ऐसी थी कि इनका बाहर निकल पाना मुश्किल था। गांजा तस्कर रायगढ़, जशपुर जिले के कई थाना की सीमा को पार करने के बाद सरगुजा जिले के भी कुछ थाना, चौकी क्षेत्र को पार करने में सफल हो गए थे।
