अंबिकापुर। बच्चे को मोबाइल देने की बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद के चंद घंटे बाद एक कमरे में युवा पुत्री फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, घटना से स्वजन शोकाकुल है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत बौरीपारा मोहल्ले में शिव मंदिर के पास रहने वाले नरेश प्रसाद सोनी का पुत्र राहुल सोनी 28 वर्ष, 31 मार्च की रात को लगभग 11 बजे अपने बच्चे को मोबाइल देने की बात को लेकर पिता से डांट-फटकार भरे लहजे में बात करते हुए नाराजगी जाहिर कर रहा था। शोरगुल सुनकर राहुल की बहन रूपाली सोनी 25 वर्ष आई और अपने भाई को समझाइश देते हुए पिता के पक्ष में बात करने लगी। इसके बाद भी राहुल अपने पिता पर नाराजगी जाहिर कर रहा था। इसके बाद रूपाली अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी। देर रात 2.30 बजे वह उठी और पानी पीने के बाद पुन: सो गई थी। नवरात्रि पर्व होने के कारण वह रोज जल्दी उठ जाती थी, लेकिन मंगलवार को परिवार के सदस्य उसके उठने का इंतजार करते रह गए। बेटी को उठाने स्वजन गए तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई तो वह दरवाजे के किनारे फटोर से झांककर देखे तो रूपाली फांसी पर झूल रही थी। बेटी को फांसी पर लटके स्वजन ने देखा तो कोहराम की स्थिति बन गई। स्वजन दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारे, लेकिन वह दम तोड़ दी थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बच्चे को मोबाइल देने की बात को लेकर भाई के द्वारा पिता से किया गया डांट-फटकार शायद उसे नागवार लगा और वह फांसी लगाकर खुदकुशी करने जैसा कदम उठा ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराई है और अग्रिम जांच कर रही है।