एसपी से मुलाकात करके अपराधियों को गिरफ्तार करने और कानून व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास बहाल करने का कांग्रेसजनों ने किया आग्रह
अंबिकापुर। सरगुजा जिले में बदहाल हो चुकी कानून-व्यवस्था को व्यवस्थित करने एवं आमजन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाल करने जिला कांग्रेस कमेटी ने सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल से मुलाकात करके ज्ञापन पत्र सौंपा। इसमें उल्लेख किया गया है कि 28 मर्च की रात को शहर के शिवधारी कॉलोनी के पास रिंग रोड में सूरजपुर निवासी संजय सिंह के साथ सामान्य सड़क दुर्घटना के उपरांत हुई बर्बरता पूर्वक मारपीट व्यथित करने वाली है। सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर इस मारपीट से संबंधित जो वीडियो प्रसारित हंै वो घटना की क्रूरता को दर्शाता है और निन्दनीय है। आगे कहा गया है कि विगत डेढ़ वर्ष से जबसे भाजपा सत्ता में आई है, अपराध की एक से एक दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं।
हाल ही में शहर के दर्रीपारा क्षेत्र में लेन-देन के विवाद में असामाजिक तत्वों ने एक घर पर हमला कर दिया और महिलाओं से मारपीट की। शहर के व्यस्ततम अग्रसेन चौक के निकट एक युवक एवं उसके वाहन पर हमला किया गया। शहर में लगातर गैंगवार की खबरें आ रही हैं, जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं। जेल में बंद जघन्य अपराध के अपराधियों के पास मोबाइल मौजूद है। नाबालिग बच्चे गुटों में शहर की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। महिलाओं के साथ यौन अपराध में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। चोरी और लूट की वारदातों में भारी इजाफा हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि कानून-व्यवस्था बहाल करने में पुलिस प्रशासन विफल रहा है और आम जनता का विश्वास कानून व्यवस्था को बहाल करने वाले तंत्र पर समाप्त हो गया है। हाल ही में सूरजपुर में पुलिस आरक्षक तालिब शेख की पत्नी एवं पुत्री की जघन्य हत्या की गई थी। इस घटना पर पूरा समाज एक होकर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग किया था, ऐसी ही भावनात्मक स्थिति 28 मार्च को संजय सिंह के साथ हुई बर्बबरता पूर्ण मारपीट को लेकर सरगुजा जिले में समाज के सभी वर्गों में है। शहर का संपूर्ण समाज एकस्वर में इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कठोर कारवाई की मांग कर रहा है। ऐसे में इस मामले में पुलिस प्रशासन एक संवेदनशील रवैया अपनाए और शामिल मुख्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करे। इस घटना से संबंधित जो वीडियो वायरल हैं, उन्हें देखने पर पता चलता है कि घटना में मुख्य आरोपी के साथ अन्य लोग भी शामिल थे, उनकी पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना उचित होगा। सड़क दुर्घटना के बाद हुई इस आपराधिक घटना के आड़ में कुछ लोग शहर के सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। आरोपियों पर त्वरित कारवाई एवं पुलिस विवेचना से प्राप्त अपराध से संबंधित सभी तथ्यों के सामने आने पर ऐसे तत्वों पर लगाम लगेगा, जो साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने में लगे हैं। पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले में त्वरित एवं निष्पक्ष कारवाई करने के साथ ही पुलिसिंग को मजबूत करने का आग्रह किया गया है, जिससे कानून-व्यवस्था पुन: स्थापित हो एवं आमजन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बहाल हो। इस दौरान निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, अजय अग्रवाल, हेमंत सिन्हा, अनूप मेहता, हसन खान, विनीत जायसवाल, आलेक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Spread the love