क्षत्रिय समाज ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की
अंबिकापुर। सामान्य वाहन दुर्घटना के बाद ट्रांसपोर्टर संजय सिंह के साथ की गई बेरहमी से मारपीट के मामला तूल पकड़ते जा रहा है। घटना के तीसरे दिन सोमवार को हिन्दू युवा एकता मंच व क्षत्रिय समाज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल 27 मार्च की रात को सूरजपुर निवासी ट्रांसपोर्टर संजय सिंह की थार से आरोपियों के कार की टक्कर हुई थी, इसके बाद आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर के साथ बेरहमी से मारपीट की। गुस्से में आकर आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर का सिर विद्युत खंभे व बिजली प्रवाहित ट्रंासफार्मर से टकरा रहे थे, जिससे करंट लगने जैसी खतरे की स्थिति भी बन सकती थी। घायल ट्रांसपोर्टर का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। घटना के समय ट्रांसपोर्टर रात करीब 10 बजे थार वाहर से अपनी बस छोड़वाने के लिए रामानुजगंज चौक जा रहे थे। रिंग रोड में शिवधारी कॉलोनी के पास कार से हुई टक्कर के बाद जो हालात बने, उसे देखकर हर कोई दहल गया। मारपीट करने में एक ऐसे शख्स के शामिल होना सामने आया है जो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर है, लेकिन वायरल विडियो में उन्होंने ट्रांसपोर्टर के साथ जिस प्रकार का बर्ताव किया, वह दिल को दहला देने वाला है। पुलिस ने मामले में वसीम और मनू कुरैशी सहित अन्य के विरूद्ध अपराध दर्ज तो कर लिया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। वहीं घटना के बाद पुलिस के द्वारा जप्त की गई दुर्घटनाग्रस्त कार के थाना से गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आने से मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं, वहीं पुलिस के द्वारा कार को जप्त करने के लिए फिर से हाथ-पैर मारने की बात सामने आ रही है। बहरहाल सोमवार को क्षत्रिय समाज के द्वारा पुन: आरोपियों की 24 से 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। इसे देखते हुए कलेक्टोरेट परिसर के अंदर और बाहर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान राजवर्धन सिंह, शिवेश सिंह बाबू, मनीष सिंह, अरुण सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

Spread the love