मामला फर्जी तरीके से पक्षकारों के हक में जमीन का आदेश पारित कराने का
अंबिकापुर। दस्तावेजों में कूटरचना कर पक्षकारों के हक में जमीन का आदेश पारित कराने के 02 मामलों में प्रकरण के मुख्य आरोपी मो. दस्तगीर को बिंढमगंज उत्तर प्रदेश से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने पूर्व में प्रकरण में 01 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है। प्रकरण से संबंधित मूल दस्तावेज पुलिस टीम ने जप्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 06.09.24 को थाना कोतवाली में आवेदक पक्षकार अशोक अग्रवाल विरुद्ध सुखमनिया एवं अन्य में पारित आदेश के दस्तावेज संदेहास्पद होने एवं अन्य दूसरे मामले में पक्षकार मो. फारुख पिता अब्दुल रसीद निवासी अंम्किापुर प्रति भगतु राम, आवेदित भूमि ग्राम मानिकप्रकाशपुर तहसील अंबिकापुर खसरा क्रमांक 188/3 रकबा 0.052 हेक्टेयर, आदेश दिनांक 01.09.20 में राजस्व मण्डल छत्तीसगढ़ बिलासपुर के आदेश दस्तावेज संदेहास्पद प्रतीत होने पर दस्तावेज की जांच की गई। जांच में सामने आया कि आवेदक द्वारा राजस्व मण्डल बिलासपुर छत्तीसगढ़ के पारित आदेश में कूटरचना कर अपने हक में आदेश पारित कराया गया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 595/24 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस. एवं दूसरे मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 660/24 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में पुलिस ने लिया था। दोनों मामले में पुलिस टीम ने प्रकरण से संबंधित मूल दस्तावेज जप्त करते हुए पूर्व में मामले में शामिल आरोपी मो. फारूक पिता स्व. रशीद निवासी खरसिया नाका अंबिकापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था। मामले में शामिल अन्य फरार आरोपी के तलाश में लगातार पुलिस लगी थी। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मो. फारुख के द्वारा मो. दस्तगीर अंसारी के साथ मिलकर अपराध करना बताया गया था। पुलिस टीम द्वारा मामले के मुख्य आरोपी मो. दस्तगीर अंसारी के खोजबीन में लगी थी, जिसके बिंढमगंज उत्तर प्रदेश में लुक-छिपकर अपने परिजन के यहां रहने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस टीम ने मो. दस्तगीर अंसारी पिता स्व. मो. सादिक 52 वर्ष निवासी रामानुजगंज वार्ड नं. 03, जेल रोड बलरामपुर को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने घटना करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। कार्रवाई में थाना कोतवाली से उप निरीक्षक दिलिप दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता, शिव राजवाड़े, रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।

Spread the love