बलरामपुर। बलरामपुर पुलिस ने वर्ष 2021 से फरार आरोपी संजय सिंह उर्फ सुजीत सिंह को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रायपुर के ओआईसी क्लब में काम कर रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
जानकारी के अनुसार होली 2021 के दौरान थाना बलरामपुर में सूचना प्राप्त हुई थी कि अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाइजर अंबिका गुप्ता द्वारा अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर महंगी शराब की बोतलों में कम कीमत की शराब और पानी मिलाकर बिक्री किया जा रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंबिका गुप्ता के किराए के मकान पर छापा मारा, जहां मिलावटी शराब, फर्जी होलोग्राम, अलग-अलग ब्रांड की खाली बोतलें और अन्य सामग्रियां मिली थीं। मामले में थाना बलरामपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 409, 420, 120बी भादवि और 63 कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही अंबिका गुप्ता, अनिल कुमार यादव और देव कुमार कन्नौजिया को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। फरार चल रहे विष्णु कन्नौजिया को भी छह महीने पहले गिरफ्तार कर लिया था, जबकि संजय सिंह उर्फ सुजीत सिंह लंबे समय से फरार था, जिसे गिरफ्तार करके पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है।
तकनीकी जांच से मिला सुराग
बलरामपुर पुलिस लगातार फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। तकनीकी सूत्रों से जानकारी मिली कि आरोपी रायपुर स्थित ओआईसी क्लब में काम कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से उसे रायपुर से गिरफ्तार किया और थाना बलरामपुर लाकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
कार्रवाई में थाना प्रभारी बलरामपुर भूपेंद्र साहू, संजय राम, शैलेंद्र तिवारी, फ्रांसिस लकड़ा और साइबर सेल बलरामपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the love