अंबिकापुर। महापौर मंजूषा भगत ने सोमवार को नगर पालिक निगम अंबिकापुर के वेस्ट टू वंडर थीम के तहत सेनेटरी पार्क में बने एफिल टॉवर का उद्घाटन किया।
नगर पालिक निगम अंबिकापुर इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी स्थिति को दोबारा मजबूत करने के उद्देश्य से पूरी ताकत के साथ काम कर रहा है। इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने सेनेटरी पार्क स्थित टर्सरी सेग्रीगेशन सेंटर में वर्ष 2023 की दीपावली में आग लगने से पहुंची क्षति के बाद लोहे के कबाड़ से 30 फिट के एफिल टॉवर का निर्माण कराया है।
इस अवसर पर मंजूषा भगत ने कहा कि कबाड़ से जुगाड़ के तहत नगर निगम ने नवाचार करते हुए ए$िफल टॉवर का निर्माण किया है, जो आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में वेस्ट टू वंडर कटेगरी में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाएगा। उन्होंने नगर निगम की टीम को बधाई देते हुए कहा कि शहर में सा$फ-सफाई और अन्य सौंदर्यीकरण पर हम मिलकर काम कर रहे हैं, जिसका परिणाम आने वाले दिनों में दिखाई देगा और हम फिर से शहर को उसका गौरव वापस दिलाएंंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे, एमआईसी के सदस्य मनीष सिंह, जितेंद्र सोनी, ममता तिवारी, रविकांत उरांव के अलावा भाजपा के पदाधिकारी व अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
