हत्यारोपी पिता को पुलिस ने चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार करके जेल भेजा
उदयपुर। हत्या के मामले में पुलिस चौकी केदमा/थाना उदयपुर पुलिस ने चंद घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता ने महुआ बिनने के लिए नहीं जाने और घर में सोए रहने से नाराज होकर अपने पुत्र पर फावड़ा से हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक डोंगरी बाई निवासी पेंडरखी, चौकी केदमा ने थाना उदयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 28 मार्च को सबुह लगभग 05 बजे वह अपने परिवार सहित घर में थी। उसका पति मदन साय मझवार घर के अंदर परछी में सोए अपने बड़े पुत्र धन सिंह को महुआ बिनने की बात कहते हुए उठाने लगा, लेकिन वह नहीं उठा। इसी बात से नाराज होकर मदन साय मझवार घर के अंदर रखे फावड़ा से अपने पुत्र धन सिंह के सिर में मारा। गंभीर चोट आने से धन सिंह की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर मामले में चौकी केदमा, थाना उदयपुर में धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध पुलिस ने पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस टीम घटनास्थल का निरीक्षण करके शव पंचनामा कार्रवाई की थी और परिजनों एवं गवाहों का कथन लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पिता मदन साय मझवार 47 वर्ष को हिरासत में ली। पूछताछ में उसने महुआ बिनने के लिए नहीं जाने और सोए रहने की बात से नाराज होकर आवेश में आकर फावड़ा से हमला कर पुत्र की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई में थाना उदयपुर से उप निरीक्षक सहदेव राम बर्मन, सहायक उप निरीक्षक वरदान लकड़ा, प्रधान आरक्षक संजय नागेश, चौकी केदमा से प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह, आरक्षक मुनेश्वर पैकरा सक्रिय रहे।
