अंबिकापुर। रविवार से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्र पर्व पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी और मनोकामना दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। महामाया मंदिर व मां दुर्गा शक्तिपीठ गांधी चैक में मनोकामना दीप प्रज्जवलन के लिए निर्धारित की गई राशि में इस बार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते वर्षों से तुलना करें तो दोनों ही मंदिरों में मनोकामना दीप प्रज्जवलन के लिए स्थान शेष हैं। नवरात्र पर मंदिरों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन सहित पुलिस व प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियां की गई हैं।
सरगुजा जिले की प्रमुख आराध्य देवी मां महामाया के दरबार में नवरात्र पर्व को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। मंदिर में सजावट का काम पूरा हो चुका है। ज्योतिकलशों के स्थापना की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई के बाद अब परिसर भक्तों के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। मंदिर प्रबंधन के पुजारी जयप्रकाश पांडेय रामू महराज ने बताया कि महामाया मंदिर में नवरात्र के मौके पर सुबह 5.30 बजे पहली आरती होगी, इसके बाद शाम को 7.30 बजे आरती होगी। पूरे नवरात्र भर मंदिर में इसी समय आरती होगी।
इस बार आठ दिनों का नवरात्र
इस बार का नवरात्र आठ दिनों का होगा, जो 30 मार्च रविवार से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल को समाप्त होगा। नवरात्र के दौरान प्रत्येक दिन देवी के नौ रूपों की पूजा की जाएगी। नगर के अन्य देवी मंदिरों सहित राम मंदिर में भी नवरात्र पर पूजा की भव्य तैयारी की जा रही है। रामनवमी के दिन यहां भगवान श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
मनोकामना दीप के शुल्क में हुई वृद्धि
महामाया मंदिर में घी के 1700 और तेल के 3500 मनोकामना दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। तेल की ज्योति के लिए 800 रुपये व घी की ज्योति के लिए 2100 रुपये का रसीद काटा गया है, जो पिछले की तुलना में अधिक है। वहीं मां दुर्गा शक्तिपीठ में घी का मनोकामना दीप प्रज्जवलन करने के लिए 1900 रुपये व तेल के मनोकामना दीप के लिए 700 रुपये का रसीट काटा जा रहा है। इस प्रकार देखा जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में घी और तेल के मनोकामना दीप पर महंगाई का भार पड़ा है।
