अंबिकापुर। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में सीतापुर थाना पुलिस ने 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 दोपहिया वाहन बरामद करने में पुलिस सफल हुई है।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला के ग्राम कोतरा का मुकेश कुमार चौधरी वर्तमान में कॉलेज रोड सीतापुर में रहता है। 0 मार्च को वह सीतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 07 मार्च को वह अपने मोटरसायकल क्रमांक सीजी 13 एएक्स 4805 से ग्राम सुर गया था। मोटरसायकल को घर के बाहर खड़ा करने के बाद रात करीब 11 बजे वह घर के बाहर आया तो गाड़ी नहीं थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। विवेचना में लगी पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चोर के तलाश में लगी थी। इसी क्रम में पुलिस ने संदेही सावन कुमार पिता नेहरू लाल 28 वर्ष व अमर सिंह पिता अब्बुचंद 35 वर्ष दोनों निवासी दीवानपुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर को तलब करके पूछताछ की तो इन्होंने घटना दिनांक को ग्राम सुर में बाई पास रोड से रात करीब 09 बजे पैदल जाते वक्त एक घर के सामने सडक़ के किनारे सूनसान जगह पर पल्सर मोटरसायकल खड़े देखा और उसे चोरी करके ले जाना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि पेट्रोल खत्म होने पर वे उलकिया रोड के किनारे झाड़ी में मोटरसायकल को छिपा दिए थे। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की मोटरसायकल को जप्त कर लिया है, इसकी कीमत 01 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पुलिस ने पेश किया है। कार्रवाई में थाना सीतापुर से उप निरीक्षक रघुराम भगत, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक नेतराम पैकरा, आरक्षक धनकेश्वर यादव, बुद्ध कुमार, सैनिक विनायक लकड़ा सक्रिय रहे।
